" आवश्यक निर्देश " 

इस पेज मे आप लोगों को अपने CCC परीक्षा के  लिए Chapter Wise टेस्ट देने को मिलेंगे । लेकिन रुकिए जरा सब्र कीजिये , आपको टेस्ट देने के पहले, सबसे पहले Read Now  मे क्लिक करके 15 - 15 प्रश्नो का मन से अध्ययन करना है, अगर आप पहले ही Test देने लगेंगे तो आपको पाप लगेगा ... 

इसलिए पहले सब्र करते हुए एक अध्याय के सभी Read Now पढ़िये इसके बाद Test -1  दीजिये फिर  Test 2 दीजिये लेकिन ध्यान   रहे चारो Test देने से पहले  Final टेस्ट देंगे नहीं तो आपको घोर पाप लगेगा...

प्रत्येक टेस्ट मे आपको 25 बहुविकल्पीय और True और False से संबन्धित प्रश्न तथा उनके उत्तर उनके साथ ही दिये हुये है । इसके बाद  Final Exam के अन्तर्गत उसी Chapter के 50 True और False से संबन्धित ऑनलाइन देने है । पहले आपको पूरे टेस्ट देने है इसके बाद ही आपको Exam देने है, पहले ही Exam देने की जल्दबाज़ी नहीं करनी है क्यूकि जल्द काम शैतान का होता है, हर परीक्षा पास करने का एक तरीका होता है और वह तरीका हम आपको सिखा रहे हैं।  

सबसे लास्ट मे आपको  5 Final exam देना है प्रत्येक मे 100 प्रश्न  बहुविकल्पीय और True और False टाइप के है जो CCC की  परीक्षाओं मे पूंछे जाएँगे, आपको पूरी ईमानदारी के साथ Final Exam देना हैं । 

हम पर भरोसा रखो पहली बार मे ही CCC परीक्षा पास हो जाओगे ...

अध्याय 1:

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer)

इस अध्याय मे आपको Hardware, Software,  history , Mobile Apps से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 2:

ऑपरेटिंग सिस्टम (Introduction to Operating System)

इस अध्याय मे आपको OS Basics, Files & Folders, Settings  से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 3:

वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)

इस अध्याय मे आपको Document, Formatting, Tables, Mail Merge से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 4:

स्प्रेडशीट (Spreadsheet)

इस अध्याय मे आपको Data Entry, Formulas, Functions, Charts से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 5:

प्रस्तुतियाँ (Presentation)

इस अध्याय मे आपको Slides, Text/Images, Animation, Slideshow से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 6:

इंटरनेट और WWW (Introduction to Internet & WWW)

इस अध्याय मे आपको Networking, Browsers, Search, Surfing से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 7:

ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग एवं ई-गवर्नेंस (E-mail, Social Networking & e-Governance)

इस अध्याय मे आपको Email, Social Media, eCommerce, Online Services से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 8:

डिजिटल वित्तीय उपकरण एवं अनुप्रयोग (Digital Financial Tools & Applications)

इस अध्याय मे आपको Online Banking, UPI, BHIM, DigiLocker से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 9:

साइबर सुरक्षा का अवलोकन (Overview of Cyber-Security)

इस अध्याय मे आपकोViruses, Firewall, Passwords, Safe Internet से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

अध्याय 10:

भविष्य कौशल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Future Skills & Artificial Intelligence)

इस अध्याय मे आपको IoT, Big Data, Cloud, Blockchain, Robotics, Artificial Intelligence से संबन्धित प्रश्नो को पढ़कर Test और Final Test देना है । 

Final Exam -

इंतजार की घड़ी खतम  और अब लाएगी आपकी मेहनत रंग ...उड़िए अपनी सपनों की उड़ान...! " मेरी शुभकामनाए आपके साथ है.."

Dear Students,

अगर आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हो और आपको लगता है की हमारा यह छोटा सा प्रयास आपको आपकी सफलता के और नजदीक ले जाएगा तो आप नीचे दिये गए हमारे सभी  Social Media Accounts को Subscribe कर लीजिये और अपने दोस्तो के साथ Share कर दीजिये यही हमारी गुरु – दक्षिणा होगी ।